अयोध्या : विधायक गोरखनाथ बाबा विधानसभा में लगातार 37 घंटे बैठकर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

0

मिल्कीपुर(आयोध्या) ! 37 घंटे के सत्र के दौरान विधानसभा में लगातार 37 घंटे बैठकर गोंडा और बस्ती के विधायकों के साथ मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने भी विधानसभा में रिकॉर्ड बना दिया है विधानसभा में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने पर मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा को सम्मानित भी किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर बीते 2 अक्टूबर से 37 घंटे का विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश के विधायक शामिल हुए थे सत्र में गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह एवं बस्ती के महादेवा विधानसभा से विधायक रवि सोनकर तथा मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने लगातार 37 घंटे अपनी सीट पर बैठे रहकर विधानसभा सत्र में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया इस पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। सदन को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विधायकों के पत्र पर संज्ञान लिए जाने और प्रभावी कार्यवाही न किए जाने की शिकायत की उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिले में दिशा की बैठक आयोजित की जाती है उसी तरह विधानसभा में भी दिशा की तर्ज पर बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन पौधों की रक्षा के लिए हर सरकारी व्यक्ति को जिम्मेदारी निभाने की बात कही। विधायक श्री बाबा ने बेसहारा बच्चों को पेंशन दिलाए जाने की सिफारिश की। प्रदेश के हर गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन योजना के पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए विधायक श्री बाबा ने कहा कि यदि इस योजना को बंद कर दिया जाए तो इसी खर्च में पूरे प्रदेश के गांव में इंडिया मार्क – 2 हैंड पंप तथा समरसेबल लगवा कर पेयजल की समस्या से निजात पाया जा सकता है। विधायक ने स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम का हवाला देते हुए कहा कि मेरे द्वारा 42 दिनों तक लगातार विधानसभा क्षेत्र के गांव में प्रभास किया गया है और जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होने का मौका भी मिला है जिसमें बहुत ही कुछ सीखने के साथ-साथ कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त हुआ है। दूसरी ओर विधायक गोरखनाथ बाबा के विधानसभा में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए जाने के बाद सम्मानित किए जाने की जानकारी मिलते ही उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई तथा कार्यकर्ताओं ने गोले और पटाखे दागी तथा मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले तीनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण दीक्षित की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे विधायकों के लिए कुछ अलग से करने का भी ऐलान कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News