अयोध्या : बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा 11 सौ मातृशक्तियो की सामूहिक दुरदुरिया का भव्य आयोजन

0

अमरजीत सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट

बीकापुर(अयोध्या) ! कस्बे में स्थित गौरव मैरिज लान परिसर में गुरुवार को अवसान माता की सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम किया गया। आयोजक बाल दुर्गा पूजा समिति बीकापुर द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बृहद दुरदुरिया कार्यक्रम में बीकापुर तहसील क्षेत्र के अलावा मिल्कीपुर, सोहावल, रुदौली, सदर तहसील क्षेत्र के अलावा जनपद के अन्य हिस्सों और दूसरे जनपदों से भी 1100 सुहागिन मातृ शक्तियों ने हिस्सा लिया। पीली साड़ियों में दुरदुरिया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंची सुहागिन मातृ शक्तियां साक्षात देवी जी की प्रतिमूर्ति लग रही थी। मातृशक्तियो द्वारा विधि विधान से धार्मिक कार्यक्रम पूरा किया। इस दौरान अवसान माता की कथा भी सुनाई गई। दुर्गा नवरात्रि का व्रत रखी सुहागिनों के लिए अलग से फलाहार की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय, उप निरीक्षक भीम यादव सहित कोतवाली की महिला और पुरुष आरक्षी की टीम मौके पर मौजूद रही। कार्यक्रम के संरक्षक व्यापार मंडल अध्यक्ष बीकापुर अशोक गुप्ता ने धार्मिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सुहागिन मातृ शक्तियों को नमन करते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी सहयोगियों का आभार जताया । कार्यक्रम में बाल दुर्गा पूजा के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी बर्मा, सुमित गुप्ता, ओमप्रकाश कसौधन, शिव कुमार वैश्य, राजन पांडेय अरविंद दुबे, कसौधन समाज के तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद्र कसौधन, गौरव गुप्ता, लालजी गुप्ता, कृष्ण पूजन कसौधन, मनीष कसौधन, संतोष गुप्ता, जगदीश, विमल कसौधन, सभासद संतोष कुमारी पांडेय राजेंद्र पाठक कृष्ण सिंगार मिश्रा सुरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे। धार्मिक आयोजन के दौरान पूरा परिसर अवसान मैया की जयकारों से गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News