अयोध्या : जिले के पुलिस विभाग में फिर चला तबादला एक्सप्रेस, 14 उप निरीक्षकों इधर से उधर
अयोध्या : जिले में 14 उप निरीक्षकों का तबादला । एसएसपी आशीष तिवारी ने किया 14 सब इंस्पेक्टरों का तबादला । जगन्नाथ मणि त्रिपाठी को कोतवाली गोसाईगंज से बीकापुर अश्विनी कुमार सिंह को बीकापुर से गोसाईगंज मुकुल भारती को थाना गोसाईगंज से थाना खंडासा अमित कुमार सिंह को थाना खंडासा से गोसाईगंज मनजीत सिंह को थाना गोसाईगंज से तारून रंजीत पांडे को थाना तारुन से गोसाईगंज कृष्ण प्रताप यादव को थाना गोसाईगंज से कुमारगंज संतराज यादव को थाना कुमारगंज से गोसाईगंज आशीष कुमार यादव को थाना रुदौली से कोतवाली बीकापुर लोकेंद्र सिंह को कोतवाली बीकापुर से रुदौली इरफान अली को कोतवाली बीकापुर से थाना रुदौली राम लौट राम को कोतवाली बीकापुर से महाराजगंज तथा कमलेश कुमार को थाना महाराजगंज से कोतवाली बीकापुर में तैनाती दी गई ।