अयोध्या : पैसों की लालच में वेरोजगार नवयुवकों की जान खतरे में डाल रहा है गिरोह

0

विदेश में नौकरी की लालच देकर हो रही है वर्षों से हो रही है ठगी,अवैध बीजा के कारण विदेशों में युवक भर रहें है कड़ा जुर्माना।

रुदौली(अयोध्या) ! वेरोजगारी के चलते घर मे भुखमरी के हालात को सुधारने के लिए कुछ वेरोजगार नवयुवक विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चंगुल में फंस रहे है।और मोटी रकम वसूल कर घूमने वाला बीजा देकर उन्हें विदेश भेज देते है।जहां इन नवजवानों को नौकरी मिलने की बात तो दूर बीजा अबैध होने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ता है।साथ ही कड़ा जुर्माना भी देना पड़ता है।रुदौली सर्किल में कीड़े मकोड़े की तरह फैले इस गिरोह के सदस्यों की वजह से अब तक न जाने कितने घर तबाह हो गए और कितने नवयुवकों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए है।कुछ ऐसा ही मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्रकाश में आया है।जो अब तक कई बार पटरंगा थाने के अलावा जिले का अफसरों सहित मुख्यमंत्री को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजकर मदद की गोहार लगाई है।

विदेश में फसे युवकों को भारत से लगानी पड़ रही है गुहार

इस गिरोह के चक्कर मे आकर विदेश में फंसे कुछ युवा भारत सरकार को ट्वीट कर हिंदुस्तान बुलाने की गोहार रहे है।अभी हाल ही में मोहम्मदपुर दाऊदपुर निवासी फहद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विदेश मंत्री को पत्र भेजकर विदेश में फंसे अपने लाल सरफराज को बुलाने की फरियाद लगाई।इन्होंने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के अर्जानीपुर गांव निवासी सलाउद्दीन ने उसके बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने व बीजा के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये मिले।वहां उसे नौकरी तो नही मिली लेकिन उसे जेल जरूर जाना पड़ा।

सर्किल के दर्जनों गांवों में सक्रिय है सदस्य

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के दर्जनों गांवों में सदस्य है।जो भोले भाले गरीब परिवार के लोगों को फंसाकर उनके जेवर गहने बेचवाकर मोटी रकम वसूलकर उन्हें फर्जी बीजा थमा देते है।सीओ सर्किल रुदौली के अरजानीपुर पचलो जखौली रानीमऊ हुनहुना बीबीपुर बसौड़ी पुराय रुदौली भेलसर शुजागंज सीवन बाजिदपुर आदि गांवों में फैले इस गिरोह के एजेंट जगह जगह अपनी ऑफिस खोल गरीबों को ठग रहे है।

पटरंगा पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लगभग आधा लोगों द्वारा मिली लिखित सूचना के आधार पर अरजानीपुर गांव निवासी एजेंट सलाउद्दीन के विरुद्ध मु0आ0स0 209/19 के अंर्तगत धारा 420 ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश की जा रही है।इनके विरुद्ध अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी जखौली सहित 06 व्यक्तियों ने तहरीर दी है।तहरीर में लोगों ने आरोप लगाया है कि विदेश में कतर सऊदी अरब दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर सलाउद्दीन प्रत्येक व्यक्ति से एक लाख दस हजार रुपये लेना और टहलने वाले बीजा पर भेज दिया।इसके अलावा सलाउद्दीन के विरुद्ध कई अन्य लोग भी ऑनलाइन शिकायत किया है।इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।ये शातिर ठग अभी घर से फरार है।

ऐसे मामले की शिकायत की बार आई और कार्रवाई भी हुई है।इन्होंने बताया कि पीड़ित लोग अपने निकटतम थाने पर तहरीर दे।इस ठग गिरोह में सामिल एक एक सदस्य को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

सीओ रुदौली डा0 धर्मेंद्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News