अयोध्या : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर कायस्थान में हर तरफ बस पानी-पानी
पानी में भीग रही नौनिहालों की यूनीफार्म व पुस्तकें
पकड़िया गांव का हाल,बार-बार गुहार के बाद भी शिक्षकों कि भी नहीं सुनते अफसर
रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली शिक्षा क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जो बच्चे स्कूल जा भी रहे हैं। उनकी पानी में यूनीफार्म भीग जा रही है। ऐसे में बच्चों की संख्या में भारी गिरावट आई है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर कायस्थान का समूचा परिसर लबालब पानी से भरा हुआ है। स्कूल के कमरों तक पहुंचने के लिए बच्चों समेत शिक्षकों व रसोइयों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसी वजह से तमाम अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। कहते हैं कि आएदिन भरे पानी में गिरकर उनके बच्चे ड्रेस खराब कर लेते हैं। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अगरदी का कहना है कि स्कूल परिसर को पटाने के लिए कई बार लिखकर दे चुके हैं। बावजूद नतीजा सिफर ही है। सहायक अध्यापक संजय पांडेय कहते हैं कि रुदौली से स्कूल पहुंचने में इतनी परेशनी नहीं होती है। जितनी कि विद्यालय के कमरों तक पहुंचने में होती है। यही हाल प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा का भी है। जहां भी जलभराव की समस्या से नौनिहालों को जूझना नियत बन चुका है। डीसी मनरेगा/ बीडीओ रुदौली नागेंद्र मोहनराम त्रिपाठी ने बताया कि सेक्रेटरी को भेजकर दिखवाने के बाद पटाई का कार्य कराया जाएगा।