अयोध्या : इस बार दीपोत्सव में 3 लाख 21 हजार दीपों से जगमगाएगी अयोध्या

0

10 से अधिक स्थानों पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रामलीलाओं का आयोजन

हर प्रदेश के पयर्टन मंत्री को किया जायेगा आमंत्रित

अयोध्या ! दीपोत्सव को आयोजन को इस बार खास बनाने की तैयारी की जा रही है। 3 लाख 21 हजार से अधिक दीपक अयोध्या में जगमगाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रामलीलाओं का आयोजन 10 से अधिक प्रमुख स्थानो व मदिरों में दो दिन पहले से होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव पर्यटन, सांस्कृतिक जितेन्द्र कुमार ने अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान कहा कि इस बार दीपोत्सव में नया विश्व रिकार्ड स्थापित होंगो। दीपोत्सव कार्यक्रम के पूर्व रामकथा संग्राहालय में पेन्टिंग कम्पटीशन का आयोजन होगा।उन्होंने कहा मुखौटा धारण किये हुए कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जो एक अलग तरीके का आर्कषण होगा सूचना विभाग द्वारा लगाये गये 20 एलईडी वैन के माध्यम से अयोध्या व कार्यक्रम स्थल के आस-पास प्रमुख स्थानो पर दीपोत्सव कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण भजन संध्या स्थल पर भी लाइव प्रसारण हेतु बड़ी स्क्रीन लगाई।जायेगी।मुख्य कार्यक्रम रामकथा पार्क व राम की पैड़ी पर आयोजित होगा।दीपोत्सव कार्यक्रम में हर प्रदेश के पर्यटन मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा।इस अवसर पर मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, सीआरओ पीडी गुप्ता सहित वाईपी सिंह संयुक्त निदेशक सांस्कृति, डा0 लवकुश द्विवेदी रजिट्रीकरण अधिकारी सांस्कृतिक विभाग, अमित अग्निहोत्री सहायक निदेशक सांस्कृतिक, योगेश यादव उप निदेशक आन्तराष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय, अनुप श्रीवास्तव उप निदेशक पर्यटन, प्रीति श्रीवास्तव उप निदेशक पर्यटन, आर पी यादव क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के नोडल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News