अयोध्या : वायरल फीवर से दर्जन भर से अधिक ग्रामीण हुए बीमार

(Demo pic)
कुमारगंज(अयोध्या) ! कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौलीझाम गांव में वायरल फीवर से दर्जन भर से अधिक ग्रामीण बीमार हैं।ग्रामीणों के अनुसार एक हफ्ते से गांव के जय प्रकाश (55) ऋषि राम (35) उत्कर्ष (12) प्रिया (15) पुतान अशोक, रामू ,समेत कई लोग सर्दी जुखाम के साथ तेज बुखार से ग्रसित है जिनका इलाज सरकारी व निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है।लापरवाही का आलम यह रहा कि यहां फागिंक करने के नाम पर महज खाना पूर्ति की गई।गंदगी का गांव में जगह जगह अम्बार लगा है जिसके चलते मच्छर पनप रहे है ग्रामीण सुदर्शन तिवारी रविकुमार बिपिन अंकित कुमार का कहना है कि बुखार के मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है अभी तक स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा उनका कहना है कि साफ सफाई के साथ फागिंक करनाने की आवश्यक्ता है।इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव कहना है कि जानकारी मिली है प्रभावित गांव के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी ।
