यूपी : चलती ट्रेन से फेंके गए मासूम का मामला,जीआरपी के सर्च ऑपरेशन में चौथे दिन जिंदगी व मौत से लड़ रहे मासूम का मिला शव

0

अयोध्या/अम्बेडकरनगर ! चलती ट्रेन से मासूम को छीनकर ट्रेन के बाहर फेंकने का मामला।100 घंटे से ज्यादा चले पुलिस सर्च ऑपरेशन के बाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मासूम बच्चे का मिला शव।दिल्ली- मालदा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला के डेढ़ वर्षीय मासूम को सिरफिरे ने छीनकर फेंका था बाहर।100 से ज्यादा जीआरपी के जवान तीन दिन से मासूम की तलाश में कर रहे थे सर्च ऑपरेशन।आज सुबह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव बाबा में रेलवे ट्रैक किनारे मिला मासूम का शव।उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या से मन को विचलित करने वाली एक खबर आई है।पश्चिम बंगाल के मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक ने बुधवार को महिला की गोद से दुधमुंहे बच्‍चे को छीनकर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।मां की चीख पुकार सुनते ही अन्‍य यात्रियों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। बाद में ट्रेन रुकने पर उसे स्‍टेशन मास्‍टर के हवाले कर दिया।ट्रेन रुकते ही बदहवास महिला अपने बेटे को खोजने के लिए पीछे रेल पटरियों की ओर दौड़ पड़ी लेकिन बच्‍चे का पता नहीं चल पाया। रेल कर्मियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों सहित आरपीएफ को दी है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली जाने वाली 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस अकबरपुर से लगभग 45 मिनट की देरी से गोसाईगंज की तरफ आ रही थी। ट्रेन में सवार युवक कमलेश निवासी सीतामढ़ी, बिहार ने अचानक बगल में बैठी एक महिला से उसके बच्चे को छीनकर ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस कारण फरक्का एक्सप्रेस लगभग 9 मिनट तक गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।गोसाईगंज थाने के दरोगा सुधांशु रंजन ने बताया कि रेलकर्मियों की सूचना पर पुलिस की एक टीम घटना वाले दिन मौके पर पहुंची थी।यात्रियों को समझा-बुझाकर किसी तरह ट्रेन को अयोध्या की ओर रवाना किया गया था।उस समय दुधमुंहे बच्चे का पता नहीं चल पाया था। बाद में जीआरपी के सौ से अधिक जवान द्वारा चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में आज शनिवार की भोर बच्चे का शव अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव बाबा रेलवे ट्रेक के किनारे मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News