अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी में डूबा वृद्ध, मौत

अयोध्या ! जनपद के थाना कैंट क्षेत्र गुप्तारघाट पर सरयू नदी में डूबने से 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध गुप्तारघाट के बुर्ज पर बैठा था कि इसी दौरान खांसी आ गयी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. धर्मेंद्र राव ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल अभी तक वृद्ध की शिनाख्त नही हो पाई है।
