अम्बेडकर नगर:आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार पर बरसे ओमप्रकाश राजभर।


उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इस उपचुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी ताकत का एहसास कराने में जुटी हुई हैं. इसी बीच अम्बेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.

अम्बेडकर नगर: जलालपुर विधानसभा के उपचुनाव की आहट से चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. जलालपुर पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरक्षण और पत्रकार पर हो रहे मुकदमों को लेकर जमकर निशाना साधा.

वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी नेता के संपर्क में नहीं रहता हूं. मैं सीधे जनता के संपर्क में रहता हूं, जिनके पास वोट है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी की 13 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News