अयोध्या : पौध लेने के लिए पौधशालाओं पर उमड़ी भीड़
मवई(अयोध्या) ! 22 करोड़ पौधरोपण अभियान महाकुंभ के परिपेक्ष्य गुरुवार की सुबह से शाम तक रुदौली रेंज की चारों पौधशाला बसौड़ी विहारा बेतवा रेछ पर पौध उठाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।थोड़ी हो देर में तीन रेंज पर पौध खत्म होने पर मवई अमानीगंज रुदौली ब्लॉक के पौधों की आपूर्ति में बसौड़ी पौधशाला ही सहायक बनी।यहां पर तीन तीन ब्लॉक के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव लेखपाल विद्युत कर्मियों शिक्षकों की भारी भीड़ ही पौधरोपण महाकुंभ का एहसास करा रही थी।अमानीगंज ब्लॉक से संबद्ध मवई के खंड विकास अधिकारी घनश्याम त्रिपाठी व रेंजर ओम प्रकाश की निगरानी में फॉरेस्टर नरेंद्र राव प्रत्येक ग्राम पंचायत को लक्ष्य के अनुरूप पौधों की आपूर्ति करते रहे।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी शंभूनाथ पाठक,लालजी चौरसिया,भगवानदीन,राजन,टीए आशीष तिवारी प्रधान राम प्रेस यादव राजेश यादव सहित भारी संख्या में मौजूद लोग क्रमवार पौधों का उठान कर रहे थे।