अयोध्या : ग्रामपंचायतों में पौधरोपण महाकुम्भ की तैयारी अंतिम दौर में-बीडीओ त्रिपाठी

मवई(अयोध्या) ! 22 करोड़ वृक्षारोपण अभियान महाकुंभ के तहत ग्राम पंचायतों में लगने वाले पौध की तैयारी अंतिम दौर पर है।ये जानकारी देते अमानीगंज से संबद्ध मवई ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि 9 जुलाई की प्रातः नौ बजे ये अभियान शुरू होगा।जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।नूरपुर ग्राम सभा के प्रधान सहजराम वर्मा ने बताया ग्रामसभा के विल्हाटा तालाब पर 500,बरगदी तालाब पर 500 सिटकिहा तालाब पर 50 बड़े गडहा पर 150 के अलावा साथ कुछ ग्रामीण भी इस महाकुम्भ में पौध लगाएंगे।इसके अलावा 70 पौध नूरपुर परिषदीय विद्यालय के परिसर लगेंगे।तैयारी पूरी है प्रातः नौ बजे से पौध लगने सहरू हो जाएंगे।
