अयोध्या : पटरंगा पुलिस ने शातिर अपराधी प्रकाश रावत को तमंचे के साथ दबोचा

मखदूमपुर के रहने वाले इस अपराधी के विरुद्ध पटरंगा थाने एक दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज,वर्ष 1995 के बाद 2009 में पुलिस ने की थी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई।वक्त के साथ स्वयं को ढालकर अलग अलग तरीके से करता रहा अपराध।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस को थाना क्षेत्र के एक अत्यंत शातिर अपराधी को दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ये थाना क्षेत्र के टॉप-10अपराधियों में से एक है।इसके विरुद्ध चोरी लूट नकबजनी सहित लगभग एक दर्जन से अधिक अपराध पटरंगा थाने में दर्ज है।ये अपराधी वक्त के साथ साथ अपराध के नए नए तरीके इजाद कर घटना को अंजाम देता रहा।फिरहाल इस अपराधी को थाना क्षेत्र के एसआई अभिषेक त्रिपाठी ने कांस्टेबल सुनील कुमार व विजय कुमार के साथ मिलकर दबोच लिया।पुलिस को ये कामयाबी एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर मिली है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर थाने स्तर पर हल्कावार टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट बनाकर उनकी खोजबीन शुरू कराया गया।
इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में बुधवार को टॉप टेन अपराधियों में शुमार ,अत्यंत शातिर अपराधी को पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को धर दबोचा।पकड़े गए अभियुक्त की पहचान प्रकाश रावत पुत्र भाईलाल निवासी मखदूमपुर थाना पटरंगा जिला अयोध्या के रूप में हुई।जिसके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 315 बोर का एक तमंचा व 315 बोर की दो जिंदा कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध पटरंगा थाने में लूट,चोरी,नकबजनी,एनडीपीएस,आबकारी अधिनियम के करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी,कांस्टेबिल सुनील कुमार,विजय सरोज,शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे।
