अयोध्या :राष्ट्रीय पक्षी मोर को नोच रहे थे कुत्ते,फोटो खींच किया वायरल[रिपोर्ट-सतीश यादव]

अयोध्या ! जनपद अंतर्गत थाना हैदरगंज में एक मामला बड़ा अजीबोगरीब सामने आया । शनिवार की सुबह बिजली के तार से टकराने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के उपरांत एक कुत्ता उसे नोच कर खा रहा था । जिसे किसी राहगीर ने अपनी मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया इसकी जानकारी जब वन विभाग के कर्मचारियों को हुई तब कर्मचारियों ने उस स्थान की खोज करना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर थाना क्षेत्र हैदरगंज के धोबना चौराहे से फुलौना मार्ग के पास स्थित राम अवतार निषाद की सागर के पास का पता चला । सड़क के किनारे खंती में राष्ट्रीय पक्षी के पंख ही सिर्फ दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन किया परंतु मोर के शव का कहीं अता पता नहीं चला । बचे अवशेष को वन विभाग के कर्मचारी वन दरोगा और बीट प्रभारी राजाराम यादव ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया
