अयोध्या : ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी बस,आधा दर्जन यात्री घायल

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर शुक्रवार की शाम चार बजे बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे बस ट्रक से भिड़ गई।जिससे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।मवई चौराहा स्थिति प्राइवेट अस्पताल में सभी घायलों का उपचार हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने सिद्धार्थ नगर से दिल्ली जा रही बस संख्या यूपी 83 एटी 8199 ओवरटेक करते समय अचानक ट्रक से भिड़ गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।कुछ देर के लिए हाइवे जाम हो गया।सूचना पर पहुँची पीआरवी 924 के जवानों ने छतिग्रस्त वाहनो को अलग कराकर यातायात चालू करवाया।गलीमत रही कि बस काफी धीमी गति में थी।इसलिए बड़ा हादसा टल गया।फिर भी आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।जिन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा कर दूसरी बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।मवई थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया घायल यात्री नवगढ़ सिद्धार्थ नगर के निवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News