स्वास्थ्य केंद्रों पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना किए जाने की कार्ययोजना खटाई में

अग्निशमन के लिए भारी भरकम पांच पानी की टंकियां पड़ी है बिखरी
अयोध्या ! शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना किए जाने की पहल ठंडे बस्ते में चली गई है । आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई थी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में भी करीब 8 माह पूर्व अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए सामानों की खरीदारी की गई । अग्निशमन के लिए भारी भरकम पांच पानी की टंकियां अस्पताल परिसर में रखी गई है। जो इधर-उधर बिखरी पड़ी है । इसके अलावा पाइप सहित अन्य सामानों की भी खरीदारी की गई है । लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है। लाखों रुपए का सामान बेकार पड़ा हुआ है। समाजसेवी अजय तिवारी सहित क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा स्वास्थ्य महकमे पर उदासीनता का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि अग्निशमन केंद्र की स्थापना के संबंध में हो रही देरी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
