उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने धरना देकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

0

रुदौली(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने अपनी समस्याओं को लेकर इरशाद अली के नेतृत्व में एक्स सी एन दफ्तर भेलसर में धरना प्रदर्शन किया।सन्गठन का कहना है कि 25 दिन पूर्व कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई थी।परन्तु आजतक इनकी समस्याओं का निष्कारण न होसका।सन्गठन ने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत मजदूरों की समस्याओं को हल करने में कोई रुचि नहीं रखता।विद्युत विभाग मजदूरों का कहना है कि यदि हम लोगो की समस्या का हल नहीं होगा तो अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।यही नही संगठन द्वारा मुख्य द्वार भी क्षति ग्रस्त हैजिससे कभी कभी भी दुर्घटना हो सकती है।तहसील फीडर में रिले जलजाने से विद्युत सप्लाई बाधित रहती है।33/11उपकेंद्र सोहावल में समस्याओं के हल के लिये भी आवाज उठाई।यही नही विद्युत कर्मचारियों को वर्दी न मिलना रिटायर हुए लोगो को भत्ता न देना उपकेन्द्रों पर संविदा कर्मचारियों की कमी जैसी भारी समस्याओं के लिए बात रखी।उक्त समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अयोध्या उपजिलाधिकारी रूदौली मुख्य अभियन्ता विद्युत विभाग अधीक्षण अभियन्ता फैज़ाबाद मण्डल को धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र दिया।धरना प्रदर्शन में मो हसीब रामु धनराजसिंह राजेश कुमार अनिल कुमार इरशाद अली मो जफर जुरार अहमद खान व समस्त विद्युत मजदूर संगठन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News