यूपी के बाराबंकी जिले मॉब लीचिंग का मामला,चोरी के शक में युवक को पीटकर जिंदा जलाया
प्रतीकात्मक फोटो
बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के में मॉब लिचिंग की एक वारदात में चोरी के शक में दबंगो ने एक युवक की जमकर पिटाई करने के बाद आग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि देवा कस्बे में देर रात सुजित गौतम अपनी पत्नी को उसके मायके से लेने सिंदौला गांव जा रहा था कि रास्ते में राघवपुरवा गांव में कुछ लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद भी चोरी का जुर्म कबूल नहीं करने पर युवक को करंट लगाया गया और पानी भरे ड्रम में उसे डुबोया। आखिर में दबंगों ने युवक पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और भाग निकले।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को जिला अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पीडित दंपत्ति की तहरीर पर पुलिस ने उमेश यादव और श्रवण यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि युवक के कमर के निचले हिस्से में पेट्रोल डाल कर आग लगायी गई है जिससे युवक की पीठ और कमर झुलस गई है। मामले की जांच की जा रही है और इस सिलसिले में दोषी पाये जाने पर अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।