बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, दोनों गिरफ्तार

बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, दोनों गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस ने पांच दिन पूर्व पवई थाना क्षेत्र में हुई वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को मृतक की पुत्री और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्रेम में बाधा डाल रहे पिता की उसकी बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, खुरपी बरामद आदि कर ली है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी ट्रैफिक तारिक मुहम्मद ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र के सौदमा गांव में 28 जून को श्यामनरायन मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी।
सो जाने पर दोनों ने मिलकर फावड़े के प्रहार से श्यामनरायन की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके घर से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, पहने गये कपड़े और खुरपी बरामद कर जेल भेज दिया।
