पटरंगा(अयोध्या) ! अलग अलग मामले में छः लोगों का शान्तिभंग की आशंका में चालान

पटरंगा(अयोध्या) ! घर बंटवारे व नाली विवाद सहित शराब के नशे में ठेके के सामने सड़क पर उपद्रव करने वाले छः लोगों को पटरंगा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।और इन सभी को शांति भंग की आशंका में पाबंद करते हुए दफा 151 में चालान कर दिया।
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के मुताविक चौकी क्षेत्र के हांडमऊ गांव निवासी दो भाई सलीम व मेहताब घर के बंटवारे को लेकर आये दिन आपस मे नोकझोंक करते रहते है।कई बार इन लोगों को समझाया गया।लेकिन दोनों मामूली बात को लेकर विवाद करने लगते।सोमवार को भी दोनो आपस मे उलझ गए।कोई बड़ी घटना न हो इसलिये दोनों को शान्तिभंग की धारा 151 में चालान किया गया।वही पुराय गांव निवासी राधेश्याम का भी चालान शान्तिभंग में किया गया।इनका नाली को लेकर पड़ोसी से विवाद रहा।वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटरंगा रेलवे क्रासिंग पर वाहन चेकिंग कर रहे थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने शराब पीकर ठेके के सामने सड़क पर उपद्रव कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष ने बताया हिरासत में लिए गए देशराज पुत्र रामचन्द्र ग्राम सिपहिया थाना मवई,बेचूलाल पुत्र रामदेव निवासी रूदौली,मुरारीलाल पुत्र हुकुमचंद निवासी रजानगर थाना पटरंगा का भी चालान शान्तिभंग में किया गया।ये तीनों पहले शराब पिये फिर बीच सड़क पर आपस मे विवाद करते हुए गालियां दी रहे थे।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया थाना क्षेत्र सभी शराब के ठेकों पर जाकर उन्हें सख्त निर्देश दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति ठेके पर दारू वियर पीते मिला तो पीने वाले के साथ साथ ठेका संचालक व विक्रेता के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News