मायावती भरोसे के लायक नही ,सपा बसपा गठबंधन टूटने पर बोली पंखुरी पाठक,गिनाए ये कारण

0


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के साथ अपने गठबंधन को तोड़ने के संकेत दिए। दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पार्टी नेताओं की एक बैठक में मायावती ने घोषणा की कि बसपा राज्य में अकेल 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी। इसका साफ मतलब है कि मायावती समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन जारी रखने के मूड में नहीं हैं।
इसके अलावा बसपा सामान्य तौर पर उपचुनाव नहीं लड़ती है लेकिन इस बार उसने घोषणा की है कि वह राज्य के उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी की बैठक में उन्होंने कहा कि बसपा को समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से कोई फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच वोटों का हस्तांतरण नहीं हुआ।
उन्होंने पार्टी नेताओं से 11 विधानसभा सीटों के उप चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची बनाने के लिए कहा। यह उपचुनाव, इन विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने की वजह से होंगे।कांग्रेस प्रवक्ता ने इसपर प्रत्रिक्रिया देते हुए अपने फेसबुक वॉल पर लिखा और कहा कि मायावती भरोसे के काबिल नही । कारण गिनाते हुए उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं मायावती पर भरोसा क्यूँ नहीं करती ।
कई कारण हैं -1. भाजपा के ख़िलाफ़ प्रचार कर बार बार भाजपा के साथ सरकार बना लेना ।2. जहाँ अपना अस्तित्व ना हो वहाँ ज़बरदस्ती चुनाव लड़ सेक्युलर वोट काटना ।3. दलित उत्पीड़न पर चुप्पी लगाए रहना ।4. करोड़ों में टिकट बेचना ।


चुनाव परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती सोमवार को जहां हार की समीक्षा कर रही थीं तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए आजमगढ़ में थे. दोनों का कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर लगभग एक ही समय था. चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव पहली बार आजमगढ़ गए थे और वहां की धन्यवाद रैली दोनों दलों की साझा रैली थी.

अखिलेश का दांव नाकाम

लेकिन इतना तो तय है कि मायावती ने चुनाव परिणाम आने के 12वें दिन गठबंधन के बारे में अपनी राय रखी. जिस तरह से उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोला है उससे लगता है कि उनका इस गठबंधन को जारी रखने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि अखिलेश की कोशिश होगी कि गठबंधन को आगे लंबे समय बनाए रखा जाए जिससे भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दी जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News