लखनऊ से गोरखपुर जा रही अर्डिगा कार अनियंत्रित हो गड्ढे में पलटी,दो की मौत पांच घायल
हादसे में कार सवार सात लोग घायल,जिसमें उपचार के दौरान दो की हुई मौत,पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 पर हुआ ये दर्दनाक हादसा।
पटरंगा(अयोध्या) ! लखनऊ से गोरखपुर जा रही एक अर्डिगा कार जिले के पश्चिमी सीमा पर स्थित कल्याणी नदी के समीप अनियंत्रित हो गई।और राजमार्ग के किनारे दस फुट नीचे गड्ढे में गिरते हुए एक पेड़ से टकरा गई।हादसे में अर्डिगा कार में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गई।जिन्हें पड़ोसी जनपद बाराबंकी की बनीकोडर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उपचार से पूर्व ही एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।शेष अन्य छः घायलों में से दो की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां पहुंचते जहां एक अन्य की मरने की खबर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार खलीलाबाद निवासी रोहन निषाद पुत्र गोवर्धन रोजी रोटी हेतु मुंबई में रोजगार करता था।वहां से अपने पैतृक गांव के लिये वो बुधवार की शाम मुंबई से वापस लखनऊ आया था।उसी को लेने के लिए उसके मित्र अभय कुमार,ओम हरियादव,राहुल कुमार, दिलीप कुमार अभिषेक दुबे व अभिषेक प्रजापति निवासीगण नौसढ़ बेलिपार गोरखपुर एक अर्डिगा कार यूपी 53 सीके 5499 से लखनऊ गए थे।रात करीब 10 बजे फ्लाइट आने के बाद वह लोग रोहन को लेकर वापस गोरखपुर आ रहे थे कि रात करीब 11:30 बजे इन सबकी कार जैसे ही बाराबंकी जिले की सीमा क्रॉस कर अयोध्या सीमा में प्रवेश करती है।कि अशरफपुर गंगरेला जंगल के समीप अचानक इन सबकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर हाइवे के किनारे करीब दस फुट नीचे गड्ढे में गिरते हुए एक पेड़ से टकरा गई।इस दर्दनाक हादसे में सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने सभी घायलों को इलाज के लिए बनीकोडर सीएचसी पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने अभिषेक प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। बाकी अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान अभिषेक दूबे की भी मृत होने की बात बताई जा रही है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में सात लोग घायल हुए थे जिसमें दो की मौत होने की सूचना मिली है।हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र सिंह यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे।क्षतिग्रस्त वाहन को गड्ढे से निकाला जा रहा है।