समाजसेवी हरि ओम तिवारी ने लल्लू सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील

अयोध्या: ज़िले के यूथ-आइकॉन* प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरि ओम तिवारी ने आज वीकापुर विधानसभा क्षेत्र व मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव मे भ्रमण कर भाजपा से सांसद पद प्रत्याशी लल्लू सिंह के पछ में जनसमर्थन माँगा

ज्ञातव्य हो के जिले भर के युवाओं में हरि ओम तिवारी की लोकप्रियता व क्रेज को देखते हुए सांसद लल्लू सिंह ने हरि ओम तिवारी से फ़ोन पर उनसे जिले भर में भ्रमण कर अपने पछ में जनसमर्थन जुटाने का आग्रह किया था।
फलस्वरूप हरि ओम तिवारी ने पिछले एक पखवारे से जिले भर में भ्रमण कर व लल्लू सिंह के पछ में नुक्कड़ सभायें और संतों की सभायें लगवाकर भाजपा के पछ में माहौल बनवा दिया।
आज बड़ागाँव डयोढी बाजार , कुचेरा, खंडासा, व इनायतनगर आदि में व्यापक जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाँथों को मजबूत करने हेतु लल्लू सिंह को वोट करने के लिए अपील की।
इस अवसर पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी (राम जी),राजा पांडेय विराट,कृष्ण कुमार पांडेय (खुन्नू),प्रधान कप्तान तिवारी,प्रधान अम्बरीष पांडेय,प्रधान मालेन्द्र तिवारी पवन तिवारी खुर्दहा, बंटी तिवारी देवराकोट सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News