मवई(अयोध्या) :शारदा सहायक डबल नहर की टूटी पुलिया दें रही है हादसें को दावत

ऐसी ही टूटी पुलिया के चलते रौजागांव समीप शारदा सहायक नहर में शमां गई थी चार जिन्दगी।

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवें कें मवई चौराहा वर्षो से टूटी पुलिया पर नही पहुंच रही जिम्मेदारों की नजर।

मवई(अयोध्या) ! लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मवई चौराहा के समीप निकली शारदा सहायक नहर की रेलिंग वर्षो से टूटी पड़ी है।जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।अभी हाल ही में ऐसी ही टूटी पुलिया के चलते रौजागांव समीप से गुजरी शारदा सहायक नहर में यात्रियों से भरी एक मारुति कार गिर गई थी जिसमे चार लोग असमय काल के गाल में शमां गए थे।इस दर्दनाक हादसे के बावजूद प्रशासन व एनएचआई के जिम्मेदारों की निगाह इस टूटी पुलिया पर नही जा रही।
बता दें कि लगभग एक वर्ष पूर्व इसी नहर में एक ट्रक गिर गया था।जिसमें हरदोई जनपद कें मल्हावा थाना क्षेत्र के निवासी पवन कुमार व छोटू गम्भीर रूप सें घायल हो गयें थें।तभी सें इस नहर पर दोनों ओर बनी रेलिंग टूटी पड़ी है। जिसे देखने के बावजूद प्रशासन अपनी आंखें बंद किए हुए है शायद जिम्मेदारों को भी किसी बड़े हादसें का इन्तजार है।क्योंकि नहर किनारें की टूटी रेलिंग कें पास में न तो कोई संकेतक लगा है न ही कोई पट्टी ही लगी है।इसी प्रकार बाराबंकी की सीमा रामसनेहीघाट से लेकर पटरंगा थाना व कोतवाली रूदौली की सीमा तक लगभग एक दर्जन सें अधिक अबैध कट व अबैध ट्रक पार्किंग बने हुए है जो कि दुर्घटना का सबब बने हुए है।ईस सम्बन्ध में किसान नेता दिनेश दूबे ने कई बार एनएचआई के अफसरों को अवगत कराया लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।इस बावत एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि रौजागांव समीप से गुजरी नहर की टूटी पुलिया बनवा दी गई है शेष अन्य को भी बनवाने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News