रुदौली में शिक्षकों द्वारा निकाली गई विशाल मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान की रैली

अयोध्या !मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय खैरनपुर से मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया।रैली के माध्यम से शिक्षकों ने मतदान जरूर करने के साथ साथ स्कूल चलों का भी संदेश दिया।रैली घाघरा नदी के किनारे बसे गांवो में भ्रमण के पश्चात खैरनपुर स्कूल में लौटकर समाप्त हुई।शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी कार्यालय से मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली को तहसीलदार रुदौली शिव प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथों पर मतदान हो इसके लिए आज रुदौली ब्लाक क्षेत्र के शिक्षको द्वारा रैली निकाली गई जो लोगो को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित करेगी।बीईओ यज्ञ नरायन वर्मा ने कहा कि ये ब्लाक स्तरीय रैली निकाली गई है जिसमें मतदान प्रतिशत बढाने के साथ साथ 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का विद्यालयों में नामांकन हो और शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सके।शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में निकाली गई रैली खैरनपुर कार्यालय से होते हुए भेलसर,मुजफ्फरपुर,अख्तियार पुर,मुतौली,पस्ता बरई,शुजागंज,कुढ़ा सादात आदि गांवों से होती हुई दोबारा प्राथमिक विद्द्यालय खैरनपुर स्कूल पहुंची।जहां रैली का समापन हुआ।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंड बाजे के साथ रैली में चार चांद लगा रही थी।इस दौरान शिक्षक अविनाश पांडेय,सतेंद्र पाल सिंह,अशोक यादव,मो0 गयास,रामानुज तिवारी,शुभम रघुवंसी,राज कुमार शर्मा,विजय प्रताप सिंह,अलोकेश रंजन,रानी तिवारी,कीर्ति श्रीवास्तव,सन्दीप वर्मा,ममता सेठ,ममता वर्मा,नगेन्द्र सिंह,संतोष झा,सत्यप्रकाश,दिनेश मौर्य,अभिषेक राजपाल,शैलेन्द्र वर्मा,दीप श्रीवास्तव,मोहित मल्होत्रा,दीपक सिंह,दुर्गेश सोनी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News