नेता जी की जीत देश मे सबसे बडी जीत होगी : अखिलेश यादव
सैफई ( सुघर सिंह ) :समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आवाहन किया है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी संसदीय सीट पर देश की सबसे बड़ी जीत दिलाने में एकजुट होकर के जी जान से लग जाए ।
अखिलेश यादव आज देर साहब सैफई में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे ।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि उनकी सरकार में हुए कामकाज को जनता के बीच ले जाएं और जनता को समाजवादी पार्टी गठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों को मनाये । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने व्यवहार से आम मतदाताओं का दिल जीते और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उनको प्रेरित करें ।
नेताजी के नामांकन में शिवपाल सिंह यादव के पहुंचने से जुड़े हुए सवाल को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बात को भी देखता है कि नामांकन में कितने लोग पहुंचे कितनी गाड़ियां लेकर के पहुंचे इन सब चीजों को देखा जाता है सब कुछ चुनाव आयोग की नजर में रहता है ।
उन्होंने कहा कि हम हर भगवान को मानने वाले हैं हमें जहां पर मंदिर दिखाई दे जाता है हम दूर से ही नमस्कार कर लेते हैं कोई भी धार्मिक स्थान होगा हम नमस्कार कर लेंगे प्रणाम कर लेंगे और आशीर्वाद मांग लेंगे और मांगते भी है लेकिन कई मौकों पर मैं कहता हूं और फिर भी कह रहा हूं हम सरकार से कहना चाहते हैं कि अगर सरकार ने कहीं 1 किलो भी आलू खरीदा हो तो सरकार इस उपलब्धि को भी बता दें हम सुनने के लिए तैयार है सरसों की कीमत क्या थी ? सरकार ने सरसों का तेल का कोई इंतजाम नही किया । लेकिन सरकार ने विदेश से घी और तेल कितना मंगाया है यह आज घरों में खाया जा रहा है अगर अपने देश में यही पैदा होता तो निश्चित है कि किसान को फायदा पहुंचाया जाता है एक तरफ तो आप मेक इन इंडिया की बात करते हो और फिर किसानों की इस तरीके से अनदेखी करने में सरकार क्यों जुटी हुई है यह समझ से परे लग रहा है जब विदेश से ही सब सामान बनाना है तो फिर मेक इन इंडिया के नारे देने का औचित्य क्या बनता है पाकिस्तान से नाराजगी तो आप बता रहे हैं लेकिन चीन जैसे देश से तो सब सामान देश मे बड़े आराम से आ ही रहा है । बड़े समान तो आ ही रहे हैं सुनने में आ रहा है कि मक्खी मारने वाला रैकेट भी चीन से आ रहा है । अभी होली पर सब पिचकारिया चाइना की इस्तेमाल की जा रही थी ऐसे में मेक इन इंडिया के नारे को सिर माथे से लगाने से क्या फायदा । केंद्र सरकार की नीतियां देश के व्यापार को चौपट करने में जुटी हुई है ।
उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन को पूर्ण कामयाबी मिलने जा रही है । जिस धन की तस्वीरें सामने निकल कर के आ रही है खाली कुर्सियां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सभाओं की दिख रही है निश्चित है ऐसा ही जनमत वोट के दरमियान भी भारतीय जनता पार्टी को नजर आएगा।
भाजपा पांच साल का हिसाब नही दे रही है सीएम योगी गाज़ियाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहे है वहाँ लोगो के पास पीने का पानी नही है । जानवर को भी पानी नही पिला पा रहे है । लोगों को नोटबंदी की तकलीफों का एहसास अब होने लगा है गाजियाबाद की मेरे और नदियां बर्बाद हो गई है और सरकार स्मार्ट सिटी का दावा कर रही है कितने आश्चर्य की बात है आसानी से भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ जनता के सामने रखे जा रहे हैं ।
सरकार अपनी उपलब्धि नहीं बता पा रही है ऐसे में सवाल खड़ा होता है क्या जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट देगी ।
राहुल गांधी के अमेठी और कर्नाटक की सीट से चुनाव मैदान में उतरने के समान पर उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।
फिरोजाबाद सीट पर कांटे की टक्कर से जुड़े हुए सवाल को ले कर उन्होंने पत्रकार पर बिफरते हुए कहा कि आपके मोबाइल से लग रहा है कि कांटे की टक्कर है लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन को भारी मतों से जीत मिलने जा रही है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन बड़े पैमाने पर जीत हासिल करने जा रहा है । प्रियंका गांधी के अयोध्या में राम मंदिर पर पूजा-अर्चना ना करने पर भारतीय जनता पार्टी की आपत्ति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इटावा नही आये, टैक्सी टेंपल, चुगलखोर की मजार पर नहीं आए इसका भारतीय जनता पार्टी वालों के पास में कोई जवाब नहीं होगा सैफई में बने हुए मंदिर में कोई नहीं आया ।