July 27, 2024

अमित शाह के हाथों बच्ची ने BJP की टोपी पहनने से किया इनकार,देखें वीडियो

0

नामांकन से पहले अहमदाबाद में सरदार पटेल चौक पर आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि गांधीनगर सीट पर पी वी मावलकर, आडवाणी जी और अटल जी जैसे लोग सांसद रहे हैं और उनका सौभाज्ञ कि इसी क्षेत्र से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। वह देश के सबसे विकसित इस क्षेत्र में आडवाणी जी की विरासत को विनम्रता से आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि वह इस क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के भी पांच बार विधायक रह चुके हैं।

इस बीच बीजेपी अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अमित शाह एक छोटी बच्ची को बीजेपी की टोपी पहनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उस मासूम बच्ची ने शाह के हाथों कथित तौर पर बीजेपी टोपी पहनने से इनकार कर दिया। वीडियो के मुताबिक, शाह ने बच्ची को कई बार बीजेपी की टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन उनके लाख कोशिशों के बावजूद भी उसने इसे पहनने से इनकार कर दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बच्ची कथित तौर पर शाह की पोती है।

शाह को असफल होता देख वहां मौजूद एक महिला भी बच्ची को बीजेपी की टोपी पहनाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली। बाद में बच्ची को उस महिला को उसकी ही सफेद टोपी पहनानी पड़ी। जब उसे दूसरी टोपी पहनाई जाती है तो बच्ची ने उसे खुशी खुशी पहन ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बच्ची का वीडियो शेयर कर बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर जमकर मजे ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News