प्रभु को चढ़ाए 35 किलो सोने और हीरे जड़ित 11 करोड़ के आभूषण
ऋषभदेव(उदयपुर).गुरुवार को भगवान ऋषभदेव का मुख्य मेला भरेगा। इसमें भगवान के श्रीविग्रह को 60 किलो चांदी से बने 80 साल पुराने रथ में विराजित कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर बुधवार शाम भगवान ऋषभदेव को 35 किलो सोना, ढाई किलो हीरे से जड़ित आंगी करवाई गई। 11 करोड़ की यह आंगी हर साल चढ़ाईजाती है। सालभर में करीब 80 लाख की केसर चढ़ाई जाती है।