कलयुग के कुप्रभाव से ग्रसित वेरहम पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को ईंट से कुचलने के बाद की गला रेतकर हत्या

कानपुर !भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के असेवा गांव में पति ने गर्भवती पत्नी को ईंट से कुचलने के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। पति जमीन बेचने के प्रयास कर रहा था जिसमें पत्नी रोड़ा बनी थी। महिला के पिता ने पति व जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।शिवराजपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी रामसजीवन ने बेटी रीमा का विवाह 2003 में असेवा के अरविंद के साथ की थी। उन्होंने बताया कि मृतका के जेठ ललित उसके पति को हमेशा खेती बेंचने के लिए उकसाते थे जिसका उनकी पुत्री विरोध करती थी। इससे पति व जेठ दोनों नाराज थे। उन्होंने कहा कि पति के साथ मिलकर जेठ ने बेटी को रास्ते से हटाने की साजिश की। उन्होंने बताया पति अरविंद ने शुक्रवार देर रात रीमा का चेहरा ईंट से कुचला और धारदार हथियार से गर्दन काट दी। घटना की सूचना पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद खबर मायके को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि देर शाम आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
