अमेठी: प्रेमी को बातचीत के लिए बुलाया घर, पीट-पीटकर की हत्या

0

अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की गौरीगंज कोतवाली में एक लड़की के घरवालों ने प्रेमी को योजना के तहत बातचीत के लिए लिए घर बुलाया। इसके बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि जब युवक की पिटाई की जा रही थी, उस दौरान मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम को लड़की के घरवालों ने भगा दिया। इसके बाद गौरीगंज कोतवाली से घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा, जिसके बाद नाजुक हालत में युवक को छुड़वाया जा सका। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इतना ही नहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। हालात नाजुक देख क्षेत्र में पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

युवक के परिजनों से भी की थी शिकायत’
गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत फलमंडी निवासी नाबाद (20) का पड़ोस की ही एक युवती से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान कई बार प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के परिजनों से शिकायत भी की। इस पर कई बार दोनों परिवार के बीच झड़प हो गई। प्रेमिका के घरवालों ने रविवार की देर रात नाबाद को सबक सिखाने के लिए घर में बुलाया और उसके हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की।

प्रेमिका को पीटकर किया कमरे में बंद
आरोप है कि घरवालों ने बचाव में आई प्रेमिका के मुंह में कपड़े ठूंस दिए और उसे भी मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। उधर मारपीट की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबाद को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो प्रेमिका के परिजन विरोध करने लगे। गौरीगंज कोतवाली की फोर्स आने पर नाबाद को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत में डॉक्टरों ने नाबाद को रायबरेली के लिए रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
नाबाद की मौत के बाद परिजन और मोहल्ले के लोग भड़क उठे और शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे, जिन्हें पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दी गई तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News