बाराबंकी / शिखर हत्याकांड: मुख्य आरोपी शिक्षा विभाग की अफसर मृदुला आनंद गिरफ्तार
बाराबंकी. चर्चित शिखर हत्याकांड में फरार चल रही आरोपी अपर निदेशक बेसिक शिक्षा मृदुला आनंद को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसपी सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मृदुला आनंद के पति पूर्व विधायक डॉक्टर विजय कुमार की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार वर्ष पहले हुए शिखर हत्याकांड के बहुचर्चित मामले में नामजद पूर्व बसपा विधायक डॉ. विजय कुमार व उनकी अधिकारी पत्नी मृदुला आनंद को दो सप्ताह के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए गए थे। इसके बाद बदोसराय पुलिस ने पूर्व विधायक को बाराबंकी रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर किया
19 जनवरी 2015 को बहराइच निवासी शिखर श्रीवास्तव उर्फ राजा की लखनऊ से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र में फेंका गया था। इस मामले में शिखर के पिता ने पूर्व विधायक डॉक्टर विजय कुमार व उनकी पत्नी मृदुला आनंद व अन्य लोगों पर हत्या का केस बाराबंकी में दर्ज कराया था। नामजद गोरखपुर की विधानसभा बांसगांव से पूर्व बसपा विधायक डॉक्टर विजय कुमार भी जेल में हैं। इस प्रकरण से जुड़े तीन इनामी बदमाश अभी फरार हैं।