अयोध्या :आखिरकार राम मंदिर मामले में बैकफुट पर आ ही गए तपस्वनी छावनी संत परमहंस
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन कर चुके संत परमहंस आखिरकार बैकफुट पर आ ही गये।परमहंस ने कहा राम मंदिर का अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।तब तक हम सब संवैधानिक मर्यादा का करेंगे पालन।देश की जनता से अपील।संवैधानिक मर्यादा का करें पालन।राम मंदिर निर्माण की करे प्रतीक्षा-परमहंस।राम मंदिर निर्माण के लिए 1 अक्टूबर 2018 को परमहंस ने आमरण अनशन कर दी थी आत्मदाह की धमकी।सुरक्षाबलों ने रात में उठाकर पीजीआई में करार था भर्ती।दोबारा अनशन करने पर दर्ज हुआ था मुकदमा।इतना ही नही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज गया था और लगभग 20 दिन जेल में बंद भी थे।अब ये राम मंदिर निर्माण को लेकर बैकफुट पर आ गए है।इन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करेंगे इंतजार।