अयोध्या :आरोप निराधार हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षक को दी गई सैलरी-श्वेता सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष स्वेता सिंह की प्रेसवार्ता
अयोध्या ! जिला पंचायत सदस्य शंभू सिंह दीपू के आरोपों पर बोली जिला पंचायत अध्यक्ष स्वेता सिंह।कहा आरोप निराधार। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में शिक्षक को दी जा रही सैलरी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी के कार्यकाल में हुई थी नियुक्ति।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना गुप्ता के कार्यकाल में बताया गया नियुक्ति को फर्जी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद निर्गत हो रही सैलरी। जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी ड्राइवर को आवास खाली करने की नोटिस। 3 साल से नहीं चला रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन।अध्यक्ष के सरकारी आवास में सपरिवार रहता है ड्राइवर। आवास खाली करने के निर्देश। जिला पंचायत सदस्य शंभू सिंह दीपू साबित करें शिक्षक है अध्यक्ष का है रिस्तेदार तो राजनीति से दे दूंगी इस्तीफा। नहीं तो शंभू सिंह दीपू दे इस्तीफा- श्वेता सिंह।जिला पंचायत सदस्य शंभू सिंह दीपू ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर खजुराहट के जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में अनियमितता का लगाया था आरोप।