राहुल गांधी ने लहराया राफेल विमान का कटआउट, लगे ‘चौकीदार चोर हैं’ के नारे
राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो चल रहा है, रथनुमा बस के एक कोने पर प्रियंका गांधी दूसरे कोने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद हैं तो वहीं बीच में राहुल गांधी खड़े हैं. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अपने हाथों में राफेल विमान का कटआउट भी उठाया. इस दौरान उत्साहित कोंग्रेसियों ने भाजपा के विरोध में चौकीदार चोर हैं’ के नारे लगाए.
बता दें कि दिल्ली से निकलने से पहले चंद्रबाबू नायडू के मंच पर पहुंचे थे. यहां राहुल ने राफेल पर अपने आरोपों को दोहराते हुए प्रधानमंत्री पर हमला भी बोला था. रोड शो के दौरान कई कार्यकर्ता चौकीदार चोर है के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.