दबंगों ने युवक को नंगा करने के बाद बांधा खंभे से फिर जमकर की पिटाई

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में विकासनगर के सबौली गांव में दबंगों ने एक युवक को सरेराह नंगा कर के खंभे से बांधकर पीटने का माला सामने आया है। दबंगों की इस पिटाई से युवक अधमरा हो गया। इस घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस के पहुंचते ही दबंग भाग निकले। पुलिस ने एक को मौके से हिरासत में ले लिया है। वहीं, पीड़ित के भाई की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि रवि रावत टेढ़ी पुलिया स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता है। भाई सोनू के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर को रवि मंडी में था। इस बीच रंजिश रखने वाले अकील, नंदी वर्मा, शानू और मन्नू रावत लाठी-डंडे से लैस होकर आ धमके और रवि की पिटाई शुरू कर दी।

इसके बाद रवि को अगवा कर एक सुनसान स्थान पर ले गए। जहां उसके कपड़े उतरवा लिए। इसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही दबंग भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि चार भाग निकले।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सोनकर के अनुसार बताया गया कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद आपस में सुलह समझौता कर लिया था। बृहस्पतिवार को दोबारा विवाद हुआ। सोनू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News