4 साल के बेटे ने प्रेग्नेंट मां को गोली से उड़ाया
न्यूयार्कः अमेरिका में ह्त्या का एक अनोखा और दिल दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चार साल के बच्चे ने अपनी प्रेग्नेंट मां को गोली मार दी। घायल महिला को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि वॉशिंगटन में बंदूक को लेकर जो नया कानून बनाया गया है, उसके मुताबिक बंदूक को रखने वाला अगर इसके सुरक्षा का ध्यान नहीं रखता तो उसके खिलाफ मामला चलाया जा सकता है। मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि अमेरिका में बदूक आधारित हिंसा किसी बीमारी की तरह व्यापत हो गई है। बैंक से हॉस्पिटल और स्कूलों तक में होने वाले हमले में आए दिन कई जानें जाती रहती हैं। साल 2018 में अमेरिका में स्कूलों पर हुए हमलों में 113 लोगों की मौच हो चुकी