भाजपा की महिला नेत्री ने फेसबुक पर पोस्ट किया..भाजपा सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा है.. वरना.
आगरा । भाजपा की एक महिला नेत्री ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर पार्टी के लोगों में खलबली मचा दी। भाजपा नेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि.. भाजपा सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा है। वरना नेता तो इसमें भी साफ नहीं है। भाजपा नेत्री के इस पोस्ट के बाद लोगों न अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। महिला नेत्री के समर्थन में लोगों ने कमेंट किया। महिला नेत्री इससे पूर्व में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल पार्टी छोडऩे का सुझाव मांग चुकी हैं। एक बड़े नेता पर अभद्रता करने का आरोप भी लगा चुकी हैं। पीडि़त नेत्री ने लिखा है कि उन पर पोस्ट हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। कई लोगों ने खुलकर मामला जानना चाहा, तो महिला नेत्री बात को टाल गईं। पोस्ट पर कमेंट करके एक नेता ने सबको बदनाम नहीं करने और नाम खोलने की बात कही। इस पर कमेंट आने लगे कि अगर आप साफ हैं तो शांत रहिए, गलत खुद समझ रहे हैं।