आगरा: पहले अनुसूचित जाति के युवक को ‘लंगड़ी फंसाकर’ गिराया, फिर दलित बस्ती पर किया हमला, बरसाए पत्थर चलाईं गोलियां

0

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के संवेदनशील इलाकों में शामिल मंटोला के टीला नंदराम में रविवार रात करीब आठ बजे सांप्रदायिक बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक अनुसूचित जाति की बस्ती के युवक प्रमोद को मुंडापाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लंगड़ी फंसाकर गिरा दिया। जिसके बाद दोनों ओर से भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। वहीं, इस बीच कई राउंड फायरिंग भी की गई और जमकर बोतलें भी चलीं। वहीं, इस बवाल में दस लोग घायल हो गए हैं।

छह थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद

पथराव और फायरिंग के बाद से ही इलाके में भारी तनाव बना है। सूत्रों के मुताबिक, मौके पर छह थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सूत्रों का कहना है कि अनुसूचित जाति का युवक प्रमोद मुंडापाड़ा में आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। जब वह पानी लेकर घर आ रहा था तभी मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने उसे लंगड़ी फंसाकर गिरा दिया।

इसके बाद प्रमोद अपने परिवार के लोगों को लेकर पहुंचा तो दूसरी तरफ से बल्लू, अकरम, शेरा और मजीद समेत सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। इन लोगों ने अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पथराव दोनों ओर से हुआ। अकरम, शेरा पक्ष की ओर से बोतलें भी फेंकी गईं और फायर भी किए गए। बताया जा रहा है कि पथराव में प्रमोद पक्ष के अरुण प्रसाद, धीरज, प्रमोद, चंद्रा देवी, प्रेम चंद घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर बलवाई भाग गए। कई घरों पर ताले लटके मिले।
सूूत्रों की मानें तो मुंडापाड़ा में पूरी सड़क पत्थरों और कांच से पट गई थी। वहीं, प्रमोद ने बताया कि उनके परिवार के तीन घर हैं और तीनों में तोड़फोड़ की गई है। उधर, तनाव को देखते हुए छत्ता से लेकर सदर सर्किल तक की फोर्स तैनात की गई है। खुफिया पुलिस भी लगा दी गई है। बलवे में शामिल रहे लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दस लोगों के नाम मिल चुके हैं। इन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस अपनी ओर से केस दर्ज करेगी। एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News