ट्राइल के दौरान ‘ट्रेन 18’ पर दूसरी बार हमला, खिड़की का कांच तोड़ा

‘ट्रेन 18’ पर शनिवार को एक बार फिर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. ये घटना तब हुई जब ‘ट्रेन 18’ को इसके टाइम ट्रायल के लिए शकूरबस्ती स्थित वर्कशॉप से नई दिल्ली स्टेशन लाया जा रहा था. इस बीच ट्रेन पर पत्थर फेंके गए इस पत्थरबाजी में ट्रेन का शाशी टूट गया. बता दें कि ‘ट्रेन 18’ का नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया है.
यह घटना ट्रेन के शकूरबस्ती से रवाना होने के बाद हुई थी। ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था, जहां से ट्रेन इलाहाबाद तक अपना अभ्यास परिचालन शुरू करती। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी ट्रेन की सुरक्षा कर रहे थे।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुरक्षा दल ने ट्रेन पर पथराव की होने की सूचना दी। डीएलटी (दिल्ली लाहौरी गेट) पोस्ट के तहत सदर इलाके के पास ट्रेन के दूसरे डिब्बे को पत्थर लगा है
उन्होंने बताया कि टी-18 में मौजूद रेल कर्मी ने सुरक्षा दल को सूचना दी कि कोच संख्या 188320 की खिड़की के शीशे पर पत्थर मारा गया है। इससे पहले, 20 दिसंबर को इसी ट्रेन पर दिल्ली और आगरा के बीच अभ्यास परिचालन के दौरान भी पथराव किया गया था।
