मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उतरवा दी 3 साल के बच्चे की जैकेट, ठंड में ठिठुरता रहा मासूम

0


असम में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम से बेहद ही शर्मनाक खबर आ रही है, जहां सुरक्षा और डर के कारण एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की कड़ाके की ठंड में जैकेट उतरवा दी गई. ख़बरों के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने आई एक मां को सुरक्षा बलों ने इस लिए रोक लिया क्योंकी उसके छोटे से बच्चे ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
यह वीडियो असम के बिश्वनाथ जिले का बताया जा रहा है, जहां मंगलवार को महिला मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने बच्‍चे के साथ पहुंची थी. वहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे बच्‍चे का जैकेट उतारने के लिए कहा. वीडियो में मां अपने रोते हुए बच्चे की जैकेट उतारती दिख रही है, जिसके बाद ठंड के बावजूद बच्‍चा सिर्फ पीले रंग की एक हाफ स्‍लीव शर्ट में नजर आ रहा है.

मुख्यमंत्री ने दिया जांच आदेश दिए

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हर तरफ से असम सरकार की आलोचना हो रही है. मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. ख़बरों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने विधेयक के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच पिछले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने का जिक्र करते हुए कहा पुलिसकर्मियों को काले रंग से डर लगने लगा है. उन्होंने एक बच्चे को भी ठंड में काली जैकेट उतारने पर मजबूर किया. उन्हें डर है कि काले कपड़े प्रदर्शन करने का जरिया हो सकते हैं.

काले रंग का है डर

गुवाहाटी में गणतंत्र दिवस समारोह में असम पुलिस के सुरक्षा कर्मियों ने प्रत्येक व्यक्ति से पूछा था कि कहीं उनके पास काले रंग का रूमाल तो नहीं है. असम पुलिस के एक सिपाही ने बताया कि हमने लोगों से पूछा कि क्या उनके पास काले रंग का कोई भी कपड़ा है. उन्हें मैदान में काले रंग का कोई भी सामान लाने की अनुमति नहीं है. साथ ही सिपाही ने काले कपड़ों, रूमालों, मफलरों, शॉल, स्वेटरों, यहां तक कि सर पर लगाए जाने वाले बैंड का ढेर दिखाया. यह सामान लोगों से लिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News