मम्मी तुम्हारी यही इच्छा थी, ठीक है, जा रहे है तुम रोना मत, लिख मासूम ने किया सुसाइड

यूपी के कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां एक मासूम ने अपनी जान देने से पहले कुछ ऐसा लिख दिया जिससे अब उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। मां की डांट किशोरी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने जान दे दी। आपको बता दें कि सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा, मम्मी तुम्हारी यही इच्छा थी, ठीक है मैं जा रही हूं। इसके बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
ये पूरा मामला एफ ब्लॉक, बर्रा आठ निवासी किशोर कौशल के मकान में किराए पर रहने वाली मिथलेश राठौर ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। सबसे छोटी बेटी 13 वर्षीय कृष्णा राठौर ने कक्षा छह के बाद पढ़ाई छोड़ दी और घर पर ही रहती थी। सोमवार शाम कृष्णा पड़ोसी के घर गई थी। देर रात लौटने पर मां ने डांट दिया तो वह रोते हुए कमरे में चली गई और मंगलवार को वो काम पर गई थी।
आपको बता दें कि जब वो दोपहर 11 बजे के लगभग घर लौट कर आती है तो कृष्णा का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटका हुआ था। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी मिला है।
इस मामले में थाना प्रभारी एके सिंह का कहना है कि किशोरी के मां की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाने की बात सामने आई है।
