हरदोई: छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, भाई ने बताई दिल दहला देने वाली बात

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरदोई का है जहाँ से ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है. यहां छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. यह मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम मवैया का है
वहीं इस पूरे मामले मृतक के भाई अमित का कहना है कि गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे सीमा घर में खाना बना रही थी. वह खेत पर गया हुआ था और माता-पिता घर के पीछे की तरफ आग ताप रहे थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत गांव के दो युवकों ने घर में घुसकर सीमा के साथ छेड़छाड़ की.
भाई अमित ने बताया बहन सीमा के शोर मचाने पर दोनों आरोपी भाग गए, इसके बाद सीमा घर से चली गयी और फिर उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला
वहीं इस पूरे मामले पर हरदोई पुलिस का कहना है कि मृतका के भाई की तहरीर पर थाना बेहटागोकुल में मु0अ0स0- 20/19 धारा 306/506 भादवि0 बनाम 02 अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया है. मृतका किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है
