तेंदुआ का खौफ :गोवंश शिशु के धड़ को देख फिर ग्रामीणों की बढ़ी धडकन

सैदपुर के सधई पुरवा में तेंदुआ का खौफ बरकरार।
सड़क के किनारे गन्ने के खेत मे मिला एक गोवंश के बच्चे का धड़।
अयोध्या ! रूदौली क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल बनाने वाला हिंसक वन्यजीव तेंदुआ को लेकर वन विभाग के अफसरों द्वारा बार बार बताया जा रहा है कि तेंदुआ ग्रामीण क्षेत्र से दूर बीच जंगल में चला गया है।लेकिन यह बात ग्रामीणों के गले अब कतई नहीं उतर रही है। मंगलवार की सुबह सैदपुर के सधई पुरवा गांव के समीप सड़क के किनारे गन्ने के खेत में मिले गोवंश शिशु के धड़ को देख एक बार फिर ग्रामीणों की धड़कन बढ़ गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुआ अभी भी गांव के आसपास विचरण कर मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है और वन विभाग के अफसर उसे पकड़ने के बजाय किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं।
बता दे तहसील रुदौली के सैदपुर जंगल में विगत दो सप्ताह से बिग कैट प्रजाति के हिंसक तेंदुए ने दस्तक देकर जंगल से लेकर खेत खलियानों तक धमा चौकड़ी भर रहा।और हर दूसरे दिन एक घटना को अंजाम दे रहा है।तेंदुआ द्वारा निवाला बनाये जा रहे मवेशियों के शव अवशेष देख ग्रामीणों में खौफ और अधिक बढ़ गया है।हालांकि वन विभाग के अफसर लगातार दावा कर रहे हैं कि तेंदुआ ग्रामीण क्षेत्र से दूर भी जंगल में अपने प्राकृतिक वास में चला गया है।
लेकिन आज पुनः बछिया का धड़ दिखने से ग्रामीण अब ये मानने को बिल्कुल तैयार नही कि हिंसक जानवर तेंदुआ ग्रामीण क्षेत्र से दूर जंगल के मध्य चला गया है।ग्रामीणों का दावा है तेंदुआ अभी गांव के आस पास है और गांव के समीप घूमने वाले वन्य जीव जंतुओं व पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। इस बाबत क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रमजीत ने बताया कि सधईपुर गांव के निकट आज एक गोवंश शिशु का अवशेष शव मिला है।मौके पर वनकर्मीयों की टीम गई थी।लेकिन कही कोई पगचिह्न न मिलने से प्रतीत होता है कि गोवंश शिशु का शिकार किसी सियार आदि हिंसक वन्य जीव ने किया है।इनका अब भी दावा है कि तेंदुआ एक है जो बीच जंगल मे अपने प्राकृतिक वास पर है।
