ऐसी जगह तुम्हारा ट्रांसफर करवाउँगा जहां तुम्हें पानी नहीं मिलेगा- अमित चौहान

अयोध्या। तुम्हारा ऐसी जगह ट्रांसफर कराऊंगा जहां तुम्हें पानी नहीं मिलेगा तुमने लापरवाही की हद पार कर दी है ।निजी स्वार्थ के चलते तुम पात्रों को फुटबॉल की तरह घुमा रहे हो। विकासखंड सोहावल के ब्लाक परिसर में आयोजित पेंशन शिविर कार्यक्रम का जायजा लेते वक्त एक भ्रष्टाचार की शिकायत पर बीकापुर विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर अमित सिंह चौहान ग्राम पंचायत अधिकारी सारंगापुर की क्लास ले रहे थे।

सारंगापुर ग्राम सभा बिसौली निवासी सुखराम गोस्वामी पुत्र श्याम बिहारी गोस्वामी प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी की काफी दिनों से परिक्रमा कर रहा था ।आवास की पैरवी श्री चौहान ने भी किया था लेकिन इनकी पैरवी को ग्राम पंचायत अधिकारी महानुभाव मिश्रा नजरअंदाज कर रहे थे। चौहान के मुताबिक मिश्रा आवास के बदले कुछ निजी स्वार्थ सिद्ध करना चाहते थे। उधर पूछे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी महानुभाव मिश्रा का कहना है कि आवास के लिए रुपया मांगने की बात गलत और निराधार है। सुखराम अपात्र है जिसकी वजह से उसको आवास नहीं मिल रहा।

1 thought on “ऐसी जगह तुम्हारा ट्रांसफर करवाउँगा जहां तुम्हें पानी नहीं मिलेगा- अमित चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News