नवाबगंज( गोंडा) !हिंदू युवा वाहिनी के संयोजन मे सोमवार को खरगूपुर गांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम हुआ। जिसमे जिले भर से पहुंचे तीन सौ से अधिक जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। जिले के इस सबसे बड़े सामूहिक विवाह के आयोजन में वर वधू को आशिर्वाद देने के कई माननीय, आला अधिकारी और अयोध्या के संत महन्थ पहुंचे।रामेश्वर नाथ स्कूल परिसर में आयोजित इस मांगलिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हियुवा के सभी ब्लाक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था सम्भाली। जिला समाज कल्याण विभाग की टीम भी विवाह करने वाले पंजीकरण व सरकार द्वारा निर्धारित सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था में रही। सीओ केसी सिंह के अगुवाई मे कई थानों की पुलिस सुरक्षा में रही।वर-वधू के फेरे के लिए 21 अग्निकुण्ड भी बनाए गए थे। फेरे के समय हुई आतिशबाजी भी आकर्षक रही। विद्यालय परिसर में दुल्हा दुल्हन और उनके परिजनो को ठहराने की व्यवस्था के साथ ही हजारों लोगों के भोजन के लिए भण्डारा भी हुआ। हियुवा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, रेखा श्रीवास्तव, महन्थ चिन्मयानन्द दास, बलराम दास, रिंकू बाबा, शैलेंद्र विक्रम सिंह, बब्बू दूबे, हरी ओम ओझा, धर्मेंद्र पाण्डेय, श्यामजी तिवारी, शनी सिंह रहे।