असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में चुनाव लड़ने के लिए कसी कमर, खुद भी यूपी से लड़ सकते हैं चुनाव
लोकसभा एमपी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का यूपी कैडर ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली है. कल रविवार को AIMIM के यूपी कार्यालय पर हुई बैठक में इस बात का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया. यह प्रस्ताव AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. प्रस्ताव में असदुद्दीन ओवैसी को भी यूपी की किसी एक लोकसभा सीट से मैदान में उतारे जाने की मंशा भी जताई गई है.
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी से ज्यादा मजबूत स्थिति में होने के बावजूद AIMIM को सपा-बसपा के गठबंधन में शामिल करने की जरूरत नहीं समझी गयी, यह मुस्लिम लीडरिशप का वजूद खत्म करने की साजिश है जो कामयाब नहीं होने वाली. शौकत अली ने कहा कि सपा-बसपा ने केवल मुसलमानों का वोट और सपोर्ट हासिल किया, मगर मुसलमानों के बीच नेतृत्व नहीं पनपने दिया.
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन दरअसल दोनों ही पार्टियों का वजूद बचाने की एक नाकाम कोशिश है. यह गठबंधन CBI से बचने की एक कोशिश भी है, मगर यह गठबंधन मुस्लिम सियासी पार्टियों के बगैर अधूरा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी मिली तो पार्टी प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी