अयोध्या मवई :अन्नदाताओं कें अरमानों पर छूट्टा मवेशी फेर रहें हैं पानी

0

*अन्नदाताओं कें अरमानों पर छूट्टा मवेशी फेर रहें हैं पानी।*

*शासन व प्रशासन कों अन्नदाताओ की फसल की नही है चिंता।*

*मवई अयोध्या-*: विकास खण्ड मवई कें दर्जनों गांवों में वर्तमान समय में छूट्टा मवेशी किसानों की लहलहाती फसल पर कहर बन कर टूट पड़ रहें है।लेकिन शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखें आराम फरमा रहें है।एक तरफ मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बंया करती है।
बता दे वर्तमान समय में विकास खण्ड मवई के दर्जनों गांवों में यह आलम है कि किसानों की फसल गेंहू सरसों मसूर चना अरहर आलू आदि की लहलहाती फसलो को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ रही है।जिसकों छूट्टा मवेशी सांड़ गाय व बछड़े दर्जनों की संख्या में जिस खेत में जातें उसकों बर्बाद करकें ही छोड़तें है। इस समय अमीर पुर मांजन पुर दुल्लापुर पूरें काजी मथुरा का पुरवा कुशहरी तकिया रसूलपूर रानीमऊ बकौली बाकर पुर महराज ताल अशरफपुर गंगरेला नूरपुर जबरवापुर बसौड़ी सहित अन्य कई गांवों में छूट्टा मवेशियों का आतंक देखा जा सकता है।जो अन्नदाताओ की रातो दिन की नींद हराम कर दिया है।जो रात दिन रखवाली करतें है और जरा सें चूक जातें है तों पूरी फसल को मिनटों में रौंद कर तहस नहस कर देंते है।जो रूपयें किसानों कें पास खाद व सिंचाई सें बचता है उसका कटीला व ब्लेडदार तार खरीद कर लातें है जिसकों खेतों में बांधतें है लेकिन उसकों भी उखाड़ कर खेतों में घुस कर फसलों कों रौंद कर रख देतें है।
इस बावत रूदौली उप जिला अधिकारी टीपी वर्मा सें बात की गई तों उन्होनें बताया कि छूट्टा मवेशियों कों पकड़वा कर गौशालाओ मॆं रखा जायेगा ।
???????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News