अलीगढ़ में बीमार होने पर अवकाश न मिलने से सिपाही ने दिया त्यागपत्र

अलीगढ़ ! ट्रैफिक विभाग में तैनात एक हेड कांस्टेबल को बीमारी के चलते अवकाश नहीं मिलने पर उसने त्यागपत्र लिख दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उन्होंने इलाज कराने के लिए अवकाश के लिए टीआई को प्रार्थना पत्र दिया था। टीआई ने संस्तुति कर दी थी। इसके बाद बाबू ने सीओ ट्रैफिक के आदेश लाने को कहा। इस पर वह सीओ के पास गया मगर मुलाकात नहीं हुई। दो बार चक्कर लगाने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उसने क्षुब्ध होकर एसएसपी के नाम पत्र लिखा, जिसमें उसने कहा कि सर मेरी बाईपास सर्जरी होनी है। छुट्टी नहीं मिलने के कारण परेशान चल रहा हूं। इसलिए मैं त्यागपत्र दे रहा हैं। अगर जिंदा रहा तो यह मेरी जिंदगी सबसे बड़ी चीज है। यह पत्र अब वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो गया है, इसको लेकर खासी चर्चा है।एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सिपाही द्वारा त्यागपत्र दिए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।अगर किसी सिपाही को बाकई कोई इमरजेंसी है और उसे संबंधित अधिकारी अवकाश नहीं दे रहे हैं तो इसकी भी एक प्रक्रिया है। वह एसपी ट्रैफिक या एसएसपी से भी सीधे संपर्क करता है। फिर भी इस प्रकरण का पता कराएंगे।
