सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंग का खुलासा,सिपाही की पत्नी समेत चार लोग धरे गए

0

मुरादाबाद ! रविवार को पुलिस ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान साल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत चार मुन्नाभाई गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार महिला आरपीएफ सिपाही की पत्नी है। पकड़े गए लोगों में दो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। इनसे पांच-पांच लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा हुआ था जबकि बाकी परीक्षा देते समय मोबाइल और डिवाइस का प्रयोग कर रहे थे। इनके कब्जे से मोबाइल फोन, डिवाइस और फर्जी आईडी बरामद हुईं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।साल्वर गैंग का खुलासा एसपी सिटी अंकित मित्तल ने मझोला थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान किया। पकड़े गए साल्वरों के नाम देवेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह घनसूरपुर थाना असमोली संभल, महेंद्र पुत्र जयपाल सिंह असमोली संभल, रश्मि पत्नी अंकित निवासी हिमगिरी कालोनी थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद व नवीन कुमार पुत्र हरपाल सिंह मंगूपुरा थाना रजबपुर जिला अमरोहा बताए गए हैं। देवेंद्र सिंह असमोली निवासी अनुराग शर्मा की जगह तो महेंद्र बिजनौर निवासी ललित कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। रश्मि और नवीन खुद परीक्षा दे रहे थे। रश्मि के पास से मोबाइल फोन और नवीन के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुई है। रश्मि आरपीएफ के सिपाही की पत्नी है। एसपी सिटी ने बताया कि देवेंद्र और महेंद्र एक ही जगह के रहने वाले हैं। दोनों ने पांच-पांच लाख रुपए में अनुराग और ललित से परीक्षा पास कराने का सौदा किया था। महेंद्र गणित का सहायक अध्यापक है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जल्द ही और गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News