July 6, 2025
images-10.jpeg

समाजसेवी विनोद सिंह ने दी आप सभी को नव वर्ष की बधाई।

जानें 2019 में किस क्षेत्र में निकलेंगी कितनी नौकरियां।

नई दिल्ली!2019 का साल देश में ‘चुनावी साल’ रहेगा, ऐसे में सरकार युवाओं को आकर्षित करने के लिए रोजगार की बड़ी योजनाएं लाने की तैयारी में जुट गई है। सरकार का ध्यान अंडर ग्रेजुएट युवाओं की ओर है। सरकार के तीन मंत्रालय मिलकर 10 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे। अगर हम निजी क्षेत्र की बात करें, तो आईटी में ही 2.50 लाख नौकरियां युवाओं को मिलने की उम्मीद है। इनके बाद सेवा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में नौकरियां बढ़ेंगी।.

– 1500 रुपए तक प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवा को दिए जा सकते हैं.
– 2019 में विशेषज्ञों की मदद से नई रोजगार नीति का क्रियान्वयन संभावित

आपको सभी देशवासियों को नए वर्ष की बधाई।

आईटी क्षेत्र में भारत का दबदबा

वर्ष 2017 में देश के आईटी क्षेत्र ने एक लाख पेशेवर तैयार किए थे। इनकी सेवाएं कई देसी एवं विदेशी कंपनियां ले रही हैं। 2017-18 में केवल 56 हजार लोगों को इस क्षेत्र में नई नौकरी मिली, क्योंकि इंफोसिस और टीसीएस ने कम नियुक्तियां की थीं। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ था।

जिलाध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की ओर से आप सभी देश वासियों को बधाई।

प्रशिक्षण के बाद रोजगार अध्ययन

केंद्र सरकार 10 लाख छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर नीति लाने वाली है, संभव है कि चुनाव से पहले यानी शुरुआती तीन माह में ही घोषणा हो जाए। इसमें युवाओं को विभिन्न कार्य क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण देना भी शामिल है। सरकार की तरफ से इसकी जिम्मेदारी तीन प्रमुख मंत्रालयों मानव संसाधन, श्रम और कौशल विकास को दी जा सकती है।

प्रधान कोडरा ब्लॉक मवई अयोध्या की ओर से नए वर्ष की बधाई।

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियां

– 50,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
– 05 हजार से अधिक नौकरियां रक्षा क्षेत्र में तीनों सेनाओं की तरफ से होंगी
– आटीआई/एनसीवीटी – 10 हजार नौकरियां
– 1000 पोस्ट ग्रेजुएट
– 10 हजार ग्रेजुएट
– 50,000 – 8वीं से 12वीं पास

युवा भाजपा नेता राजेश यादव की ओर से सभी देश वासियों को नव वर्ष की बधाई।

बैंकिंग क्षेत्र को मिलेगी मजबूत

– 95,000 नौकरियां पिछले दो वर्ष में दी गईं.
– 1,00,000 नौकरियां 2019 में विभिन्न पदों पर .
– 20% क्लर्क रह गए हैं सरकारी बैंकों में.
– 40% (सबसे अधिक) क्लर्क एसबीआई में.
– 2019 में ज्यादातर अधिकारी श्रेणी की भर्ती

शेख अकील अहमद ग्राम प्रधान बरेली की ओर नव वर्ष की बधाई।

इन क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां

2,50,000 आईटी क्षेत्र
10,000 स्वास्थ्य क्षेत्र
6,000 भारतीय रेलवे (विभिन्न जोन)
8,000 पुलिस बल (विभिन्न राज्यों के)
4,500 विभिन्न पीएसयू में

सेक्रेटरी प्रवीण कुमार ने भी दी है नूतन वर्ष 2019 की बधाई।

https://youtu.be/Q7O8Hc6tpA0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading